युवा धर्म संसद में शामिल हुए मुख्यमंत्री, युवाओं से किया संवाद

Chief Minister participated in Youth Religion Parliament, interacted with youth

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित युवा धर्म संसद में सम्मिलित होकर युवाओं से संवाद किया और उपस्थित साधु-संतों का स्नेहिल आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि इस धर्म संसद में हुए विचार मंथन से जो अमृत-तुल्य निष्कर्ष निकलेंगे, वे भारतीय संस्कृति के प्रति युवाओं में नवचेतना, नवोन्मेष और अखंडता का संचार करेंगे।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के सशक्त नेतृत्व में आज भारतीय संस्कृति का गौरवशाली परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है। हमारी सरकार भी देवभूमि उत्तराखण्ड में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने व समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।