रविवार दिल्ली नेटवर्क
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की विशेष आमसभा की बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। वहीं, मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल सहित दस लोगों को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने मुख्यमंत्री को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही अधोसंरचना विकास और खिलाड़ियों के हित में फैसले ले रही है। श्री साय ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में खेलें और मेडल जीत कर लाएं।