दिल्ली में उड़ान और आईजीएनसीए द्वारा बाल रंग शिविरों का आयोजन

  • 28 जून को समापन से पहले होगा तीन दिवसीय बाल रंग महोत्सव 
  • दस चयनित नाटकों में डूंगरपुर की वीर काली बाई पर भी होगा नाटक का मंचन

नीति गोपेंद्र भट्ट

नई दिल्ली : उड़ान—द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट एवं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र द्वारा दिल्ली के विभिन्न भागों में आयोजित किए जा रहें बाल रंगमंच प्रशिक्षण शिविरों का 28 जून को समापन होगा।

उडान द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट के निदेशक संजय टुटेजा ने बताया कि इस मौके पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में 26-28 जून तक तीन दिवसीय बाल रंग महोत्सव आयोजित होगा जिसमें प्रदर्शित किए जाने वाले दस चयनित नाटकों में दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर जिले की वीर आदिवासी शहीद बालिका काली बाई पर भी एक नाटक का मंचन होगा।

उन्होंने बताया कि इन कार्यशालाओं एवं शिविरों में लगभग 500 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं जिनमें क़रीब 50 बच्चे झुग्गी झौपडी के गरीब बच्चे भी हैं।

टुटेजा ने बताया कि बाल रंगमंच प्रशिक्षण शिविर और कार्यशालाओं का आयोजन दिल्ली के आधा दर्जन स्थानों सहित देश में कुल दस अलग अलग स्थानों पर किया गया है। इन कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों को थियेटर और अभिनय की बारीकियां सीखाना हैं। साथ ही बच्चों में एकाग्रता, आत्मविश्वास,भाषण कला,ग्राहय क्षमता विकसित किये जाने के साथ-साथ उन्हें मंच पर प्रदर्शन की बारीकियां खेल-खेल में सिखाई जा रही हैं।