टीएमयू के गिफ्ट्स से बच्चों की दीपावली की खुशियां हुई दुगनी

  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी के स्टुडेंट्स ने सेवा द सर्विंग के बलदेवपुरी सेंटर का किया भ्रमण

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी के स्टुडेंट्स ने निर्धन स्कूली बच्चों की दीपावली के पर्व की खुशियों में रंग भर दिया। टीएमयू और सेवा द सर्विंग के छात्र-छात्राओं सार्थक और सारगर्भित संवाद हुआ। नन्हें- मुन्ने बच्चों ने जहां वैदिक शिक्षा के तहत श्लोक, गायत्री और महामृत्युंजय मंत्र सुनाए, वहीं 12वीं कक्षा की स्टुडेंट मुस्कान ने सुरीली आवाज़ में …जब कोई बात बिगड़ जाए…गाना सुनाकर अपने टीएमयू मेहमानों का दिल जीत लिया, फैकल्टी डॉ. हिमानी के नेतृत्व में गए इन स्टुडेंट्स ने इन बच्चों को उनके पसंदीदा उपहार भी दिए।

टीएमयू के एक दर्जन से अधिक छात्रों ने इन बच्चों से ढेर सारी बातें भी की। डॉ. हिमानी ने बच्चों को रोशनी के पर्व के महत्व के बारे में बताया। इससे पूर्व डिपार्टमेंट की प्राचार्या डॉ. शिवानी एम कौल ने अपने बच्चों को मोटिवेट करते हुए रवाना किया। टीएमयू के स्टुडेंट्स ने अपनी ओर से पेन्सिल, शॉर्पनर, इरेजर, नोटबुक, बिस्कुट, नमकीन, जूस, दीपक, मोमबत्ती आदि के पैकेट वितरित किए। उल्लेखनीय है, इस सेंटर पर 04 साल से लेकर 15 साल तक के 40 बच्चे अध्ययनरत हैं। एनजीओ की संचालिका श्रीमती मानुषी रस्तोगी ने बताया, इस सेंटर पर महिलाओं को सिलाई और कम्प्यूटर भी सिखाया जाता है। फिजियोथैरेपी के इस प्रतिनिधि मंडल में बीपीटी और एमपीटी के ऋतुराज सिंह, दीपाली, रमला नाज़, तनय जैन, संस्कृति शर्मा, रितिका राज आदि शामिल रहे। अंत में एक दूसरे से फिर मिलने के वायदे के संग स्टुडेंट्स टीएमयू कूच कर गए।