
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर के बीच बीजिंग ने भारत को राहत का संदेश दिया है। भारत दौरे पर आए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया कि चीन भारत की तीन प्रमुख समस्याओं—रेयर अर्थ मिनरल, फर्टिलाइजर्स और टनल बोरिंग मशीनों—का समाधान करने में सहयोग देगा।
बैठक में दोनों नेताओं ने आर्थिक-व्यापारिक मुद्दों, सीमा व्यापार, नदी डेटा साझाकरण और द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की। जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन रिश्तों में स्थिरता और रचनात्मकता न केवल दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद है।
यह दौरा ऐसे समय पर हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 अगस्त से तियानजिन में होने वाले एससीओ समिट में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।