रविवार दिल्ली नेटवर्क
पटना : बिहार में जहरीली शराब से मौत पर चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे मामले को खुद देख रहे हैं विशेष टीम का गठन किया जा रहा है और लगातार छापेमारी चल रही है। चिराग पासवान ने स्पष्ट कर दिया है कि कहीं भी उपचुनाव होगा हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सपोर्ट करेगी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर उन्होंने कहा कि बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है हमारी श्रद्धांजलि है और हमारे उनसे व्यक्तिगत संबंध थे, सलमान खान की सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम कर रही है।