रविवार दिल्ली नेटवर्क
चित्तौड़गढ : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित खेल सप्ताह के तहत चित्तौड़गढ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, जिसमें खिलाड़ी भाग लेकर खेल का प्रदर्शन करने के साथ ही केंद्र सरकार की इस पहल की सराहना कर रहे है। वीओं-शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं मंे भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन कर लाभान्वित हो रहे है। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जिले के करीब 1500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में 26 से 31 अगस्त तक खेल सप्ताह मे विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की बैडमिंटन, रस्सा कस्सी, टेनिस क्रिकेट, हॉकी सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा जा रही है, जिसमें खिलाड़ी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है। खिलाड़ियों का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिता से देश में खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा और खिलाड़ी उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने के साथ ही भविष्य सवार सकेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिये किये गये इस तरह के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह के खेल लगातार होने चाहिए जिससे खिलाड़ियों खेल क्षेत्र में राह आसान हो सके।