नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने बुधवार को लोकसभा के शून्य काल में उदयपुर से मुंबई एवं चेन्नई के लिए नई ट्रेन की मांग रखी।
जोशी ने अपने संसदीय क्षेत्र चितौड़गढ़ एवं मेवाड़ अंचल की रेल सम्बन्धी समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाते हुए बताया कि क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में मुंबई और दक्षिण भारत (विशेषकर चेन्नई) में व्यापार, नौकरी, मजदूरी, उच्च शिक्षा एवं अन्य कार्यों के लिए जाते हैं, परन्तु त्यौंहार, पारिवारिक आयोजन अथवा आपात स्थिति में आना होता है तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि वर्तमान में उदयपुर से मुंबई तथा दक्षिण को जाने वाली ट्रेन एक दिन छोडकर चलती है। जिसके कारण अत्यधिक वेटिंग और टिकट उपलब्धता की गंभीर समस्या बनी रहती है, और यात्रियों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही अभी चलने वाली रेल गाड़ियां वाया रतलाम होकर चलती हैं जिससे अधिक समय लगता हैं तथा मेवाड़ क्षेत्र के लोगों को उसका पूरा लाभ भी नही मिल पाता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उदयपुर से अहमदाबाद रेलवे सेक्शन अब पूर्ण रूप से विद्युतिकृत है और लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है। इसलिए इस मार्ग को मुंबई और दक्षिण भारत से जोड़ना तकनीकी और संचालन दोनों दृष्टि से संभव है।
सांसद सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 10-11 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। मेवाड़ क्षेत्र में रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, इलेक्ट्रिफिकेशन, डबलिंग और नई लाइनों के रूप में ऐतिहासिक सौगातें मिली हैं। अब आवश्यक है कि उस अवसंरचना का लाभ प्रत्यक्ष रूप से आम जनता तक पहुंचे, और मुंबई व दक्षिण भारत के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो।
सांसद सीपी जोशी ने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय मेवाड़ के लोगों की इस महत्वपूर्ण मांग पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगा।





