कोरियोग्राफर प्रशांता रॉय माईकल निर्माता प्रवीण शर्मा के संग बहुत जल्द करेंगे हिंदी म्यूजिक वीडियो “सुन ज़रा” की शूटिंग

Choreographer Prashanta Roy Michael will soon shoot a Hindi music video "Sun Zara" with producer Praveen Sharma

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कलकत्ता : कोरियोग्राफर प्रशांता रॉय माईकल निर्माता प्रवीण शर्मा के साथ बहुत जल्द हिंदी म्यूजिक वीडियो “सुन ज़रा” की शूटिंग करने जा रहें हैं।प्री प्रोडक्शन एवं कास्टिंग पूरी कर ली गई हैं और पीके फिल्म प्रोडक्शन की टीम इस माह अंत तक हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होगी।हिमाचल प्रदेश के सुंदर और आकर्षक लॉकेशन में म्यूजिक वीडियो फिल्माया जाएगा।जिसमें आकाश चटर्जी,अंकिता दास,केशव सरकार उर्फ रिजु एवं सिंजनी मंडल अभिनय करेंगे।म्यूजिक कर्णप्रिय और मधुर हैं।जिसके साथ वीडियो निर्माण भी बेहतरीन किया जायेगा।

म्यूजिक वीडियो के निर्माता,डीओपी व निर्देशक प्रवीण शर्मा, डीओपी टीम अलीप भद्रा,रोहित गौतम रॉय,कोरियोग्राफर व कांसेप्ट प्रशांता रॉय माईकल,संगीतकार व गायक राज घोष,कॉस्ट्यूम डिजाइनर सैकत दास,मेक अप आर्टिस्ट सयोनी बैरागी उर्फ रीमा,एडिटर सुजीत बराल हैं।कोरियोग्राफर प्रशांता रॉय माईकल ने बताया कि अगले माह तक यह म्यूजिक वीडियो रिलीज हो जाएगा।दर्शकों को यह म्यूजिक वीडियो जरूर पसंद आयेगा।बता दें कि प्रशांता म्यूजिक वीडियो के बाद फिल्म भी करने जा रहें हैं।