रविवार दिल्ली नेटवर्क
भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर शहर के थाना मथुरा गेट क्षेत्र में हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने का एक सेंटर पकड़ा है। रविंद्र चर्च फाउंडेशन से पुलिस ने 28 लोगों को हिरासत में लिया है । विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को हिन्दू धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का सेंटर चलने की सूचना मिली थी जिसके बाद आज विश्व हिन्दू परिषद् के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने वहां छापा डाला गया ।
धर्म परिवर्तन की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और रविंद्र चर्च फाउंडेशन से 28 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमे 20 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल है | पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
मथुरा गेट थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रेलवे फाटक संख्या 39 के पास रविंद्र चर्च फाउंडेशन का कार्यालय है। इस कार्यालय में हिन्दू धर्म के लोगों को ईसा मसीह की प्रार्थना कराई जाती है। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को सूचना मिली थी कि एक धर्म परिवर्तन का केंद्र चलाया जा रहा है जिसमें सैकड़ों की संख्या में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोग पहुंचे और पुलिस को धर्म परिवर्तन कराने की सूचना दी । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ।
बताया जा रहा है कि ईसाई मिशनरी के लोगों द्वारा हिंदू लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था जिसके बदले उनको रुपए भी दिए जा रहे थे । प्रार्थना सभा का आयोजन हो रहा था । धर्म परिवर्तन केंद्र में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने हमारे साथ मारपीट की है और महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए एवं एक व्यक्ति के सर में चोट लगी है । हम सभी लोग चर्च के अंदर प्रार्थना कर रहे थे तभी विश्व हिंदू परिषद के अनेक लोग वहां पहुंचे और उन्होंने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी ।
पुलिस द्वारा पकड़ी गई एक महिल ने बताया की मैं सत्संग सुनने के लिए भरतपुर आई थी। वहां पर बीमार लोगों को ठीक किया जाता है। एक मेरा बेटा बीमार था। वह कई दिनों से जयपुर में भर्ती था। सत्संग में मैंने भगवान से प्रार्थना की वह ठीक हो गया। घर में भगवान का सत्संग हो रहा था। रेलवे फाटक के पास एक घर था उसमें सत्संग हो रहा था। सत्संग में करीब 20 से 25 लोग मौजूद थे। अचानक वहां हंगामा हो गया और, मकान के मालिक के साथ मारपीट की गई।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष लखन सिंह ने बताया कि हिंदू लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था ईसाई मिशनरी द्वारा । कुछ महीने पहले भी ऐसा एक सेंटर पकड़ा था जिसमें स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था मगर अभी तक कोई जांच नहीं हो पाई है । आज सूचना मिली थी की 50 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है । विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा पुलिस थाने में धर्म परिवर्तन की शिकायत दी है पुलिस मामले की जाँच कर रही है।