
दीपक कुमार त्यागी
रामनाथपुरम : सीआईएसएफ कोस्टल साइक्लोथॉन 2025, जो तटीय सुरक्षा जागरूकता और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, आज तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में पहुँचा। हजारों किलोमीटर की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान, साइकिल चालकों ने रामेश्वरम और धनुषकोडी जैसे पवित्र स्थलों को पार किया, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया।
यह ऐतिहासिक साइक्लोथॉन 7 मार्च 2025 को सीआईएसएफ रीजनल ट्रेनिंग सेंटर, तक्कोलम (तमिलनाडु) से माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा वर्चुअली झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इस अभियान में दो टीमें शामिल हैं—एक टीम बक्खाली (पश्चिम बंगाल) से और दूसरी टीम कोट लखपत (गुजरात) से रवाना हुई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ड्रग तस्करी, हथियारों की तस्करी, समुद्री सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यात्रा के दौरान, साइकिल चालक स्थानीय समुदायों, स्कूलों और तटीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिससे एक सुरक्षित और समृद्ध भारत का संदेश दिया जा सके।
सीनियर कमांडेंट श्री शंकर कुमार झा ने साइकिल चालकों का भव्य स्वागत किया और उनके अटूट समर्पण की सराहना की। उन्होंने तटीय सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने अवैध तस्करी, मानव तस्करी और अन्य समुद्री खतरों के प्रति जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सीआईएसएफ देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा में एक प्रमुख भूमिका निभाता है।
इस अभियान के तहत, साइकिल चालकों ने कई प्रमुख स्थानों की यात्रा की, जहाँ उन्होंने स्थानीय समुदायों से बातचीत कर राष्ट्रीय सुरक्षा और जन कल्याण के प्रति जागरूकता फैलाई। रामनाथपुरम, रामेश्वरम और धनुषकोडी में जनता की प्रतिक्रिया बेहद उत्साहजनक रही। छात्रों, एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय निवासियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्कृतिक कार्यक्रम, जागरूकता सत्र और सुरक्षा प्रदर्शन आयोजित किए गए, जिससे लोगों तक राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश पहुँचाए जा सके।
सीआईएसएफ कोस्टल साइक्लोथॉन 2025 अपनी अद्भुत यात्रा को 31 मार्च 2025 को अपने अंतिम गंतव्य, स्वामी विवेकानंद स्मारक, कन्याकुमारी की ओर बढ़ाते हुए जारी रखेगा। यह अभियान हर दिन और अधिक प्रभावशाली होता जा रहा है, जिससे यह संदेश मज़बूती से प्रसारित हो रहा है—
“सुरक्षित तट; समृद्ध भारत।”
सीआईएसएफ तमिलनाडु के लोगों का इस राष्ट्रीय जागरूकता अभियान में उनके अपार समर्थन और भागीदारी के लिए हार्दिक धन्यवाद अर्पित करता है। उनकी प्रेरणा और उत्साह ने इस पहल को एक भव्य सफलता में बदल दिया है।