लखनऊ में माटी कला मेले का आयोजन

Clay art fair organized in Lucknow

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : मिट्टी के रंग अनोखे होते हैं, अगर अलग अलग रंग देखने हो तो आप आएं लखनऊ के माटी कला बोर्ड के द्वारा आयोजित दीपावली के अवसर पर लगे 10 दिवसीय खास मेले में। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद कुम्हारों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया। प्रदेश में माटी कला बोर्ड का गठन किया गया, जिसके द्वारा कुम्हार को योजनाओं के द्वारा लाभान्वित किया गया और उनके बने उत्पादों के विक्रय के लिए भी योजना ढंग से प्रयास किया गया।

लखनऊ के डालीबाग में माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित मेले में कुम्हार की कला के विभिन्न रंग देखे जा सकते हैं। ऐसे ही पूरे प्रदेश में मेले का आयोजन किया जा रहा है। विगत कई वर्षों में कुम्हार की आमदनी कई गुना बढ़ी है। सरकार का प्रयास है कि मिट्टी से बने उत्पादों की लोकप्रियता और बढ़ाई जाए। डीडी न्यूज से खास बातचीत की माटी कला बोर्ड के महाप्रबंधक उज्ज्वल कुमार ने।