सुनील तिवारी
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले पांच वर्षों में राज्य की जीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है और इसे पूरा करने के लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम धामी दिसम्बर में उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन करने जा रहे हैं. सीएम धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से उत्तराखंड में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है. सीएम धामी लगातार इसके लिए उद्योगपतियों एवं औद्योगिक संगठनों से संपर्क व संवाद कर रहे है और उन्हें उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. सीएम धामी उत्तराखंड में इन्वेस्टर फ्रेंडली वातावरण बनाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है. इसके लिए राज्य में 6000 एकड़ का लैंड बैंक तैयार किया जा चुका है और विभिन्न क्षेत्रों की 27 नीतियों (एमएसएमई नीति, सेवा क्षेत्र नीति, लॉजिस्टिक नीति, सोलर नीति, आदि) में सुधार किया गया है. वैसे देखा जाए तो वास्तव में उत्तराखंड में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं है. यहाँ पर औद्योगिक क्षेत्रों के साथ ही पर्यटन, योग, आयुर्वेद, वेलनेस, हॉर्टीकल्चर आदि क्षेत्रों में भी संभावनाएं है. इसके अलावा उत्तराखंड का पर्यावरण, मौसम, कानून व्यवस्था, सस्ते श्रम की उपलब्धता,यातायात की व्यवस्था आदि भी निवेशकों के लिए फायदेमंद है. सीएम धामी के उम्मीद के मुताबिक यदि उत्तराखंड में निवेश आता है तो निश्चय ही आने वाले वर्षों में राज्य की जीडीपी डबल होगी और पीएम मोदी के कहे के मुताबिक 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा.