पौड़ी में बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति सीएम ने गहरा दुख प्रक किया

CM expressed deep condolences to the families of those killed in the bus accident in Pauri

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस दुर्घटना में चार यात्रियों के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।