रविवार दिल्ली नेटवर्क
प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर प्रयागराज में समीक्षा बैठक की। सीएम ने महाकुंभ के प्रतीक चिह्न, वेबसाइट और मोबाइल ऐप का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने साधु-संतों के भी सुझावों को सुना और अफसरों को निर्देश दिया। सीएम ने महाकुंभ से जुड़ी तैयारियों के लिए डेडलाइन तय करते हुए निर्देश दिया कि 10 दिसंबर तक सारे काम पूरे कर लिए जाएं।
मुख्यमंत्री, उ.प्र. सीएम योगी ने अखाड़ा परिषद के साधु संतों के साथ कुंभ के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि वर्ष 2019 में कुंभ का सफल आयोजन कर यूपी ने मानक स्थापित किया है, इसलिए इस बार लोगों की अपेक्षाएं हमसे और अधिक है। इस बार 4000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में इसका विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है। यह स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक भी होगा।