‘फिट इंडिया-फिट उत्तराखंड’ कार्यक्रम में सीएम ने किया प्रतिभाग

CM participated in 'Fit India-Fit Uttarakhand' program

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में उत्तराखण्ड खेल विभाग द्वारा आयोजित ‘फिट इंडिया-फिट उत्तराखंड’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा ड्रोन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ड्रोन का वितरण भी किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु शपथ दिलाई। इसके उपरांत फिट ‘इंडिया-फिट उत्तराखंड रन’ का फ्लैग ऑफ किया एवं प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु उनके साथ दौड़ भी लगाई। धामी ने कहा कि स्वस्थ उत्तराखंड से समृद्ध उत्तराखंड के निर्माण के लिए प्रदेश के युवाओं से अपील है कि वे दिन में आधा घंटा व्यायाम के लिए अवश्य निकालें।