- सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- अटूट लगन, दृढ़ता व प्रतिबद्धता के साथ आपने अपनी प्रेरक यात्रा में एक और उपलब्धि जोड़ी
- रूबीना ने पेरिस में जारी पैरालंपिक्स में महिलाओं की 10 मी. एयर पिस्टल एसएच-1 स्पर्धा में जीता है कांस्य पदक
रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : भारतीय पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने शनिवार को पेरिस 2024 पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 स्पर्धा के फाइनल में 211.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। रूबीना फ्रांसिस की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #Cheer4Bharat को मेंशन करते हुए लिखा, “पैरालंपिक्स 2024 की पी-2 वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 प्रतिस्पर्धा में अपने शानदार प्रदर्शन से कांस्य पदक अर्जित करने पर रूबीना फ्रांसिस जी को हार्दिक बधाई। अटूट लगन, दृढ़ता व प्रतिबद्धता के साथ आपने अपनी इस प्रेरक यात्रा में एक और उपलब्धि जोड़ दी है। आपके स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।” उल्लेखनीय है कि रुबीना फ्रांसिस ने टोक्यो 2020 में इसी स्पर्धा में हिस्सा लिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, वह 128.5 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही थीं।