डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

CM Yogi paid tribute to Dr. Ambedkar on his Mahaparinirvan Day

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने बाबा साहब अंबेडकर की लखनऊ के हजरतगंज स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्ना का जिन्न जब तक रहेगा तब तक धरती में अराजकता रहेगी। संविधान को लेकर जो ढोंग कर रहे हैं उन्होंने संविधान में परिवर्तन किया है। दलितों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने वाले लोग बांग्लादेश और पाकिस्तान में हो रहे अत्याचारों पर मौन साधे हैं। ऐसे लोग न तो सच स्वीकार कर सकते और न ही सच बोलने का साहस रखते।