रविवार दिल्ली नेटवर्क
गोरखपुर : नेपाल में बस दुर्घटना में महाराष्ट्र के 28 यात्रियों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 48 यात्रियों को काठमंडू से गोरखपुर लाया गया जहां पर जिला प्रशासन और भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने यात्रियों से वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना। जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों के खाने-पीने और आराम करने के लिए व्यवस्था की गई थी।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नेपाल बस हादसे के यात्रियों को गोरखपुर लाया गया है और ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को गोरखपुर से महाराष्ट्र पहुंचाया जा रहा है।भाजपा से विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश पर यात्रियों को सकुशल महाराष्ट्र पहुंचने के लिए हम लोग यहां आए हैं और प्रदेश सरकार द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गई है ।