रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : परम ग्रुप कंपनी के सीएमडी राजीव कुमार ने पिछले दिनों मा. मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश सरकार से उनके कार्यालय में मिले, जहां डेयरी उद्योग की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
श्री राजीव कुमार ने मुख्य दो बिंदुओं पर बातचीत कर उन्हें सुझाव दिया जिसमें बुलंदशहर जिले में दुग्ध उत्पादक किसानों एवं डेयरी उद्योग की समस्याओं को प्रमुख रूप से रखा। इसमें उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था एवं कठिनाइयां सुलभ होने के बाद देश के कई प्रांतों में अकेले बुलंदशहर जिला दूध की आपूर्ति को सुगम कर सकता है। इस जिले में जलवायु की दृष्टि से दूध का उत्पादन अधिक एवं क्वालिटी उत्कृष्ट होती है, जो आम उपभोक्ताओं की आपूर्ति करने में सक्षम है। यहां से यूपी की आपूर्ति के साथ-साथ अन्य प्रांतों में भी दूध दही घी छाछ पनीर फ्लेवर मिल्क की आपूर्ति की जाती है।
श्री राजीव कुमार ने बताया कि अकेले बुलंदशहर से कम से कम 10 लाख लीटर दैनिक लिक्विड दूध की आपूर्ति दिल्ली एनसीआर सहित अन्य क्षेत्रों में होती है। दूसरा बिंदु देसी घी पर 12 प्रतिशत जीएसटी है, इसको दूध पाउडर की तरह पांच प्रतिशत कर दिए जाने से व्यापार और बढ़ेगा तथा राजस्व अधिक प्राप्त होगा, साथ ही साथ किसानों का लिक्विड दूध उचित कीमत पर बिकेगा। यह भेंट सकारात्मक रही क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी ने बड़ा ध्यान से हर पहलुओं पर विचार का आश्वासन दिया।