रविवार दिल्ली नेटवर्क
हापुड़ : हापुड़ जनपद की तीर्थंनगरी ब्रजघाट गढ़मुकतेश्वर में सात समुंदर पार से हजारों किलोमीटर की उड़ान भरकर रंग बिरंगे विदेशी साइबेरियन पक्षी पहुंचकर अठखेलियाँ लगा रहे है और सबका मन मोह रहे है। ब्रजघाट में आये भारी संख्या में विदेशी रंग बिरंगे पक्षियों के कौतुहल से गंगा का नजारा अपनी ओर श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है।
साइबेरियन पक्षी हर साल ठंड के मौसम में सात समुन्दर पार से आकर तीन से चार माह के लिए तीर्थनगरी ब्रजघाट गढ़ गंगा में प्रवास करते है। विदेशी पक्षी समुंद्र में एक साथ गंगा की स्वच्छ तेज धारा में कभी इधर तो कभी उधर उड़ान भरते है, पक्षी यूँ तो श्रद्धालुओं को देखकर उड़ जाते है ,मगर श्रद्धालुओं द्वारा गंगा में प्रवाहित प्रसाद को अपना भोजन बनाने के लिए एक-एक दाने को खाते हैं।