
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कला, रचनात्मकता और नवाचार को समर्पित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स की ओर से यूनाइटेड वी कैन कला प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित करके मुरादाबाद के उपजिलाधिकारी श्री राम मोहन मीना ने बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। एचओडी श्री रविन्द्र देव ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। मुख्य अतिथि के संग-संग एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने बेहद संजीदगी से प्रदर्शनी को देखा। इस मौके पर ईडी श्री अक्षत जैन ने मुख्य अतिथि को फाइन आर्ट्स की ओर से बनाई गई उनकी पोट्रेट भी भेंट की। प्रदर्शनी में बीएफए के छात्र-छात्राओं ने अपनी बहुआयामी कलात्मक प्रतिभा के रंग प्रस्तुत किए। बीएफए के स्टुडेंट्स ने कैनवस पेंटिंग के अतिरिक्त मुरल पेंटिंग्स, पोस्टर्स, लोगो डिजाइन, ब्रांड्स शीट्स, वाटर कलर पेंटिंग्स आदि का प्रदर्शनी में दर्शाए गई हैं। सातवीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में एसोसिएट डीन प्रो. अमित कंसल, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा आदि मौजूद रहे।