सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नियमित कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह, मिडफील्डर हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह और स्ट्राइकरों को आराम दिए जाने के चलते फुलबैक संजय की अगुआई में भारत की हॉकी टीम इपोह (मलयेशिया) में23 से 30 नवंबर तक होने वाले सुलतान अजलान कप में शिरकत करन के लिए सोमवार को बेंगलुरू में रवाना हुई। सुलतान अजलान शाह कप आमंत्रण हॉकी टर्नामेट मं दुनिया की कई दिग्गज हॉकी टीमें शिरकत करती है। भारत अपने अभियान का आगाज दक्षिण कोरिया के खिलाफ 23 नवंबर को मैच से करेगा। भारत इसके बाद बेल्जियम, मेजबान मलयेशिय, न्यूजीलैंड और कनाडा की टीमों के खिलाफ राउंड रॉबिन लीग में चेलेगी। लीग चरण की समाप्त पर शीर्ष दो टीमें 30 नवंबर को फाइनल में खेलेगी। भारतीय हॉकी टीम ने बेंगलुरू में ट्रेनिंग के दौरान रणनीति, फिटनेस और हर संयोजन को बेहतर करने पर जोर दिया। भारतीय टीम सुलतान अजलान शाह कप में तय योजना और पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।
भारत के कप्तान संजय ने कहा, ‘हमारी निगाह सुलतान अजलान कप में शिरकत करने पर लगी है। हमारी टीम ने पिछले कुछ हफ्तों रणनीतिक अनुशासन और फिटनेस पर ध्यान दिया, अजलान कप टूर्नामेंट प्रतिस्पर्द्धात्मक माहौल हमें खुद को कुछ मजबूत अंतर्राष्ट्रीय टीमों के खिलाफ खुद को आंकने का मौका देता है। हम अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को प्रतिबद्ध हैं। हमारा मकसद सधा प्रदर्शन कर खिताब जीतने को बेताब हैं। हमारी टीम जोश से सराबोर है। हमारी टीम में हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका मालूम है। हम सुलतान अजलान हॉकी में भारत की नुमाइंदगी करने को बेताब हैं। हम लय बनाए रख कर देश का गौरव बढ़ाने को बेताब है।





