टीएमयू इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शंखनाद

Conch sound of TMU Inter School Badminton Championship

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुख्य अतिथि प्रो. एमपी सिंह बोले, मेहनत का कोई अल्टरनेट नहीं
कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की चैंपियनशिप में 32 टीमें बहाएंगी पसीना
तीन दिनों चैंपियनशिप का 28 सितंबर को होगा समापन समारोह

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में टीएमयू इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 का शंखनाद हो गया है। इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज पीएमएस- मुरादाबाद, एसएस चिल्ड्रन एकेडमी- मुरादाबाद और सिरडी साईं पब्लिक स्कूल- मुरादाबाद के प्री क्वार्टर मुकाबले हुए। उल्लेखनीय हैं, बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुल 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के मुकाबले चार कैटेगरीज़- ब्वायज़ सिंगल, गर्ल्स सिंगल, ब्वायज़ डबल और गर्ल्स डबल में होंगे। प्रतियोगिता का समापन 28 सितंबर को होगा। तीर्थंकर महावीर का यूनिवर्सिटी के डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रासरूट नर्चरिंग प्रोग्राम के तहत इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रही टीएमयू इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारम्भ किया। इस मौके पर कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा की भी मौजूदगी रही।

टीएमयू के डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि बोले, जीवन में कड़ी मेहनत का कोई अल्टरनेट नहीं है। ऐसे में खिलाड़ियों को पूरी मेहनत, ऊर्जा और आत्मविश्वास के संग प्रतिस्पर्धा में डटे रहना चाहिए। हमें अपने आत्मविश्वास और आशा को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों के मैनेजर्स एंड कोचस को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में फैकल्टीज़- श्री तौहीद अख्तर, श्री योगेश शर्मा, श्री यशचन्द्र गंगवार, श्री मुकेश कुमार सिंह के संग-संग बीपीएड, एमपीएड और बीपीईएस के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन श्री उनमेश उथासैनी ने किया।