टीएमयू में भी वृक्षारोपण का शंखनाद

Conch sound of tree plantation in TMU also

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग मुरादाबाद की एनएसएस इकाई और सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग की ओर से यूपी सरकार के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के तहत कैंपस में पौधारोपण के संग-संग पेड़ों को बचाने और नए पौधे लगाने की शपथ ली गई। कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन डॉ. एसपी सुभाषिनी ने कहा, पेड़ों के संरक्षण के प्रति हमें हमेशा संजीदा रहना चाहिए, क्योंकि वे जीवनदायिनी की मानिंद हैं। उद्योगों के विकास के संग-संग हवा भी प्रतिदिन प्रदूषित हो रही है। पेड़ हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं और वातावरण को स्वच्छ करते हैं। पेड़ प्राकृतिक जल निस्पंदन और ऊर्जा संरक्षण के लिए जिम्मेदार हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में टीपीसीओएन की प्रिंसिपल प्रो. श्योली सेन, टीएमसीओएन की वाइस प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम. के संग-संग सीएचएन के एचओडी डॉ. राम कुमार गर्ग, एमएसएन के एचओडी प्रो. जितेंद्र सिंह, ओबीजी की एचओडी प्रो. विजिमोल, नर्सिंग के एनएसएस समन्वयक श्री गौरव कुमार, प्रो. लिनसी आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा में भी वृक्षारोपण हुआ।