दस दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स का संचालन

Conducting ten day Adventure Foundation Course

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में स्थित एक्सपीडीशन हॉस्टल में पहली बार जिला योजना की एडवेंचर टूरिज्म मद से दस दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स संचालित किया जा रहा है।

स्थानीय युवाओं को साहसिक खेलों से संबंधित गतिविधियों की प्रारंभिक जानकारी देकर उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु खरसाड़ी में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने हेतु पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इस प्रशिक्षण में जिले के मोरी, पुरोला व नौगांव ब्लॉक के 40 युवक व युवतियां भाग ले रहे हैं। साहसिक खेल अधिकारी मोहम्मद अली खान के निर्देशन में संचालित इस शिविर में एनआईएम से प्रशिक्षित आठ महिला व पुरूष प्रशिक्षको द्वारा विभिन्न साहसिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को संचार, आपदा प्रबंधन व डिजीटल मार्केटिंग की जानकारी दिए जाने की व्यवस्था भी की गई है।

इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन डीएफओ टौंस वन प्रभाग डीपी बलूनी तथा जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी द्वारा किया गया।