कूनो में चीता शावकों के जन्म पर प्रदेशवासियों को बधाई : वन राज्य मंत्री अहिरवार

Congratulations to the people of the state on the birth of cheetah cubs in Kuno: Minister of State for Forest Ahirwar

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : वन राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने कूनो में चीता शावकों के जन्म पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता शावकों के जन्म की खबर सुनकर अत्यंत हर्ष हुआ।

राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि वन विभाग और कूनो राष्ट्रीय उद्यान के स्टॉफ को इस उपलब्धि के लिये बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि यह मील का पत्थर है, जो वन्य-जीव संरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देता है। राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि यह प्रजाति हमारे देश में फिर से पनपेगी और वन्य-जीव विविधता को मजबूत बनायेगी।