युवा संकल्प दिवस के अवसर आयोजित अभिनंदन समारोह

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर आज उन्हें मुख्यमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रदेशभर से आये लोगों ने शुभकामनाएं दी। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भी अनेक कार्यक्रमों एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रदेशवासियों ने उन्हें जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए वे प्रदेश की जनता के आभारी हैं।
युवा संकल्प दिवस के अवसर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज मेरे जन्मदिन पर मेरे तमाम शुभचिंतकों ने बहुत प्रेम, स्नेह व लगाव से शुभकामनाएं, दुआएं व आशीर्वाद दिया है इससे मुझे हौसला मिलता है और मेरे भीतर ऊर्जा का संचार होता है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर युवा संकल्प दिवस मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ता किसी न किसी रूप में सेवा कार्य कर रहे हैं। आज रक्तदान करने वालों ने पुनीत कार्य किया है। यह महादान है। आपके खून से किसी को नयी जिंदगी मिलती है।
धामी ने कहा कि आज का दिन राजनीति करने का नहीं है। लेकिन जो सनातन का मखौल उड़ा रहे हैं उन्हें कहना चाहता हूं कि भारत की भूमि में हमारा धर्म सनातन है। जो भी हमारे धर्म पर चोट करेगा वह स्वत: ही नष्ट हो जाएगा।