रविवार दिल्ली नेटवर्क
शिमला : विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि रोज़गार देने के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस हर दिन रोज़गार के रास्ते बंद कर रही है। शिमला से जारी एक बयान में उन्होंने कहाकि चुनाव के समय कांग्रेस ने युवाओं के लिए 680 करोड़ रूपए का स्टार्टअप फंड का प्रबंध करने की घोषणा की थी लेकिन डेढ़ वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत पहले से चल रही स्वावलंबन योजना को ही बंद कर दिया गया है और इसके तहत स्वीकृत किए गए प्रोजेक्टस भी रोक दिए गए हैं। जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार से वर्षों से लंबित पड़े प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित करने और युवाओं को रोज़गार देने की मांग की है।