रविवार दिल्ली नेटवर्क
जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रकृति का संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रकृति किसी न किसी रूप में मानवजाति को निरंतर सौगातें देती है। बदले में हमें भी प्राकृतिक संसाधनों के सीमित उपयोग और वृक्षारोपण से प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।
श्री शर्मा जयपुर में स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पानी की व्यर्थ बर्बादी रोकने, थाली में आवश्यकतानुसार ही भोजन लेने और परिवहन के साधनों को साझा रूप से इस्तेमाल करने जैसे छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य में 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं और 5 सालों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
श्री शर्मा ने कहा कि नेशनल क्लीन एयर प्रोगाम के तहत वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कार्य योजना बनाई गई है। अधिक प्रदूषित 5 शहरों के लिए शहरी कार्य योजना भी तैयार की गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र के मिशन लाइफ का उद्देश्य पर्यावरण हितैषी जीवनशैली अपनाकर प्रकृति का संरक्षण करना है।
उन्होंने कहा कि देश के 131 शहरों में नवाचारों और तकनीक के उपयोग के संयुक्त प्रयासों से पर्यावरण प्रदूषण को कम किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आईडियाज फोर लाइफ कार्यक्रम के माध्यम से सात विभिन्न विषयों पर काम कर रही है। इस दौरान स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के तहत तीन श्रेणियों में देश के नौ शहरों को पुरस्कार दिये गये।