सपा नेताओं को मंहगी पड़ी सरकार को ट्रोल करने की साजिश

Conspiracy to troll the government proved costly for SP leaders

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी और केन्द्र की मोदी सरकार के विकास कार्यो में झूठी खामियां निकाल कर दोनों सरकारों को सोशल मीडिया के द्वारा बदनाम करने की एक बड़ी साजिश चल रही है।इसकी वजह से सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियों की बाढ़ आ गई है।ऐसा ही एक वीडियों समाजवादी छात्र सभा को अपलोड करना मंहगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर आजकल सड़क पर चलते हुए एक महिला के सड़क धंसने से गड्ढे में गिरने का वीडियो वायरल है।सपा नेता इस वीडियो को अयोध्या धाम के रामपथ का बताकर मोदी-योगी सरकार को ट्रोल कर रहे है।इसी के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा और साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ महामंत्री रहे अवधेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी आयुष शुक्ल ने नगर कोतवाली में दर्ज एफआईआर में बताया कि सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की है जिसमें एक महिला सड़क पर चल रही है, अचानक सड़क धंस जाती है और वह उसी में गिर जाती है।

इसे उक्त सपा नेताओं ने अयोध्या की रामपथ का बताते हुए ट्रोल किया है। इससे अयोध्या धाम और सरकार की छवि भी धूमिल हुई है। इस वीडियो को साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अवधेश यादव ने शेयर किया है। नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।