पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मेगा शिविरों में उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ निवारण

Consumer problems were resolved in the mega camps of Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited

मनीष कुमार त्यागी

  • अधिकारियों ने, उपभोक्ताओं से बात-चीत कर उनकी समस्याएं सुनी व त्वरित समाधान उपलब्ध कराया।
  • 4401 आवेदन विभिन्न विद्युत संबंधी समस्याओं के प्राप्त हुए, जिनमें से 3604 आवेदनों का अधिकारियों द्वारा, मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
  • 950.40 लाख रू0 की राजस्व वसूली हुई।
  • 741 संयोजनों का 820 कि० वा० लोड मेगा शिविरों में बढाया गया।

मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० उपभोक्ताओं की सुविधा एवं उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु लगातार, विशेष मेगा कैम्पों का आयोजना कर रहा है। डिस्कांम द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु खण्ड स्तर पर मेगा कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं, इन कैम्पों में उपभोक्ताओं के बिल संशोधन, मीटर बदलने, नये संयोजन हेतु आवेदन आदि समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। हाल ही में आयोजित मेगा शिविरों में हजारों विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण किया गया और करोडों रू० का राजस्व प्राप्त हुआ।

22 व 23 सितंबर 2025 को आयोजित हुए मेगा शिविरों में स्थानीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से बात-चीत कर, उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी व त्वरित समाधान उपलब्ध कराया। मेगा शिविरों में कुल 4401 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 3604 आवेदनों का तत्त्परता से निस्तारण कर दिया गया शेष आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। इसके अतिरिक्त मेगा शिविरों में 19027 उपभोक्ताओं से 950.40 लाख रू0 की राजस्व वसूली हुई तथा 741 संयोजनो का 820 कि०वा० लोड बढाया गया।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आई०ए०एस० ने उपभोक्ताओं से आवाहन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में मेगा कैम्पों मे भाग लेकर अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान करायें। अधिक जानकारी हेतु उपभोक्ता विद्युत हैल्प लाईन नं० 1912 या नजदीकी विद्युत खण्ड / उपखण्ड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।