डेंगू नियंत्रण दल द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही

Continuous action is being taken by dengue control team

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जगदलपुर : कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के द्वारा शहर के वार्डों में डेंगू नियंत्रण दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। नियंत्रण दल ने महाराणा प्रताप वार्ड, परपा पुलिस लाइन, जवाहर नगर वार्ड, लोकमान्य तिलक वार्ड, छत्रपति शिवाजी वार्ड, गांधी नगर वार्ड, विजया वार्ड, भैरम देव वार्ड सहित अन्य वार्डों में अभियान चलाकर कुलर, टोकना, गमला, खाली बर्तनों, टायरों में भरे पानी की जांच कर पानी को हटाने की कार्यवाही की। साथ ही मच्छरमार दवाई का छिड़काव भी करवाया गया। नियन्त्रण दल ने जागरूकता के लिए बनाए पेंपलेट का भी वितरण किया।