मिलावट के खिलाफ चलाया जा रहा है निरन्तर अभियान

Continuous campaign is being run against adulteration

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलावट के खिलाफ निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान के निर्देशन में मंगलवार को बढारणा, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में कार्रवाई कर 887 लीटर घी सीज किया गया और 2 सैम्पल लिए गए।

अतिरिक्त आयुक्त श्री पंकज ओझा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना के आधार पर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में श्री अन्नू मिल्क प्रोडक्ट लिमिटेड पर कार्रवाई की गई। यहां से सैंपल डेयरी फ्रेश एवं बिलोना घी के 2 सैंपल लिए गए। इनको जांच के लिए लैब में भेजा जायेगा। साथ ही यहां 887 लीटर घी अमानक स्तर का होने के कारण सीज किया गया।

टीम में सीएमएचओ श्री रवि शेखावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रतन गोदारा, श्री नरेश चेजारा, श्री नरेश शर्मा और श्री पवन गुप्ता मौजूद रहे। क्राइम ब्रांच के इंसपेक्टर श्री सुभाष सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर कार्रवाई के लिए उपस्थित थे।