कुल्लू जिला की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी

Continuous snowfall in the high hills of Kullu district

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कुल्लू : कुल्लू जिला भर में दो दिनों से रुक-रुक कर लगातार ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी रहा जबकि निचले क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई वहीं बारिश बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट हुई है ऐसे में प्रशासन की तरफ से अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल पर 400 पर्यटक वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर पहुंचाया। उपयुक्त कुल्लू टोल स सर्विस ने कहा कि कुल्लू जिला में दो दिनों से लगातार ऊंची पहाड़ियों में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौरा चल रहा है उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग रोहतांग दर्रा गुलाब और जलोड़ी दर्रे पर ताजा बर्फबारी हुई है उन्होंने कहा बर्फबारी के बाद सड़क को साथ के साथ क्लियर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पिछले कल अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल लाहौल स्पीति की तरफ 400 के आसपास पर्यटक वाहन फंसे थे जिनको पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर मनाली पहुंचा उन्होंने कहा कि कल से मौसम एक सप्ताह के लिए कलियर है ऐसे में तापमान गिरने के कारण कई जगह पर ब्लैक आइसिंग हो रही है जिसके चलते वाहन चालको सावधानी बरतने की जरूरत है।