प्रधानमन्त्री के 2047 तकविकसीत भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने में हर वर्ग का योगदान जरुरी – ओम बिरला

Contribution of every section is necessary to fulfill the Prime Minister's resolve to make India developed by 2047 - Om Birla

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली : लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक देश को विकसीत भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने में समाज के हर वर्ग का सहयोग और योगदान जरुरी हैं। विशेषकर समाज के सामर्थ्यवानों को आगे आना होगा।

बिरला रविवार को नई दिल्ली में जनपथ स्थित अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर सभागार में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा अग्र अलंकरण सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहें थे। समारोह का आयोजन महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ।

बिरला ने कहा कि अग्रवाल समाज न केवल समर्थ और सक्षम समाज है वरन समाज ने हमेशा भगवान अग्रसेन की प्रेरणा से देश के चहुमुखी विकास में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस समाज का अपना एक अलग इतिहास है और इसमें अनेक अद्वितीय प्रतिभाएँ भी हैं।बिरला ने समारोह में अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं और विशिष्ठजनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज ने सम्मानित प्रतिभाओं को दुपट्टा ओढ़ायें।

समारोह में एनएनएस,मेरी दिल्ली समूह और व्यापार केसरी के सीएमडी और प्रधान संपादक राजेश गुप्ता को भी समाज की अन्य प्रतिभाओं के साथ सम्मानित किया गया।

समारोह के प्रारम्भ में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठनके राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता, महामन्त्री गिरीश मित्तल एवं राजेश भारुका ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि शनिवार को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में समाज के ग्यारह सूत्री कार्यक्रम को मंजूर किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि आठ मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेगा।