दीपक कुमार त्यागी
गाज़ियाबाद : हिंदुस्तानी ग़ज़ल अकादमी द्वारा संचालित ऑनलाइन ‘ग़ज़ल की पाठशाला’ के त्रैमासिक पाठ्यक्रम के दीक्षांत समारोह में वरिष्ठ शायरों, सर्वश्री ‘सीमाब’ सुल्तानपुरी, शकील शिफ़ाई, भूपेंद्र सिंह ‘होश’ और डा कृष्ण ‘कुमार नाज़’ को सम्मानित किया गया। इस अवसर आयोजित ग़ज़ल गोष्ठी में देश- विदेश के 50 ग़ज़ल-विद्यार्थियों में से अनेक राज्यों से आए 18 विद्यार्थियों के ग़ज़ल- पाठ पर वरिष्ठ शायरों ने हौसला अफ़जाई की। खुशबू सक्सेना के कुशल संचालन में गाज़ियाबाद और दिल्ली एन सी आर से पधारे करीब 40 शायरों/शायराओं ने ग़ज़ल पाठ करके गोष्ठी को बुलंदियों पर पहुंचाया। कार्यक्रम के संयोजक,अकादमी के अध्यक्ष दीक्षित दनकौरी ने बताया कि ग़ज़ल लिखना सीखने के इच्छुक ग़ज़ल प्रेमियों के लिए भविष्य में भी अकादमी ‘ग़ज़ल की पाठशाला’ के ऐसे त्रैमासिक पाठ्यक्रमों को जारी रखेगी। स्वागताध्यक्ष राजीव सिंहल से सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।