इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शिमला इंडेन डीओ की तरफ से कुकिंग कंपटीशन का आयोजन

Cooking competition organized by Indian Oil Corporation Limited Shimla Indane DO

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शिमला : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शिमला इंडेन डीओ की तरफ से कुकिंग कंपटीशन का आयोजन रविवार को हमीरपुर के गौतम कॉलेज में आयोजित करवाया गया। इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए महिलाओं के चार ग्रुप पहुंचे। कार्यक्रम की मुख्यातिथि खंड विकास अधिकारी हमीरपुर हिमांशी शर्मा रही। विभिन्न गैस एजेंसी संचालकों की तरफ से कुकिंग कंपटीशन के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। कुकिंग कंपटीशन में जज की भूमिका प्रोफेसर मनोज भारद्वाज ने निभाई।

महिला मंडल सराहकड़, महिला मंडल भाटी, हरीश नंदा ग्रुप और महिला मंडल लाहड़ ने इस कुकिंग कंपटीशन में भाग लिया। चारों ग्रुप ने अपने-अपने पकवान बनाए तथा इन्हें प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सभी के पकवान का स्वाद चखा तथा बाद में परिणाम घोषित किया गया।

कुकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान पर महिला मंडल साराहकड रहा। प्रथम स्थान हासिल करने वाले महिला मंडल को 2100 रुपए की इनामी राशि दी गई। दूसरे नंबर पर महिला मंडल भाटी रहा तथा इन्हें 2000 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। तीसरे नंबर पर रहे हरीश नंदा ग्रुप को 1900 बतौर इनाम मिले। चौथे नंबर पर रहे महिला मंडल लाहड़ को 1800 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हमीरपुर गैस सर्विस के संचालक हरीश नंदा, शहीद सुरजीत गैस एजेंसी के संचालक संजीव डडवाल तथा साईं इंडेन भोरंज के संचालक अजय चंदेल मौजूद रहे। बाइट साईं इंडेन भोरंज के संचालक अजय चंदेल ने बताया कि पहले मार्च से मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम की गाइडलाइन के अनुरूप घर-घर जाकर एलजी के प्रयोग के उपकरणों को चेक किया जा रहा था। अब तक लोग कितने जागरूक हो चुके हैं इसका पता लगाने के लिए यह कुकिंग कंपटीशन आयोजित किया गया। कुकिंग कंपटीशन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है।