“कॉर्बेट फॉल” को पुनः पर्यटकों के लिए खोला गया

Corbett Falls reopened for tourists

ओ पी उनियाल

देहरादून : प्राकृतिक सौंदर्य और पारिस्थितिकी संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत स्थित “कॉर्बेट फॉल” को पुनः पर्यटकों के लिए खोला गया। उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इसे जनमानस को समर्पित किया।

श्री उनियाल ने इस दौरान विभागीय अधिकारियों को “कॉर्बेट फॉल” को प्लास्टिक मुक्त, सतत एवं ईको-फ्रेंडली मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए, साथ ही स्थानीय लोगों से भी इसमें सहयोग करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ईको-फ्रेंडली वन पर्यटन के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके।