
रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : गर्मी का मौसम चल रहा है। तरह-तरह के संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना रहता है। खासतौर पर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया अपना ज्यादा प्रभाव दिखाते हैं। नगर निगम ने ऐसे रोगों पर काबू पाने के लिए कमर कसनी शुरु कर दी है। मेयर सौरभ थपलियाल ने फॉगिंग हेतु चार बड़े वाहन तथा लार्विसाइडल के छिड़काव हेतु पांच टैंकरों तथा 100 छोटी फॉगिग मशीन प्रत्येक वार्ड में दवा छिड़काव हेतु को निगम परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रत्येक 100 वार्ड में पहुंचाने का कार्य किया। इसके अलावा छोटी मशीनें सुपरवाइजरों को उपलब्ध कराई गई शहर में डेंगू मलेरिया पर नियंत्रण किया जा सके।
मेयर ने निर्देश दिए गए कि प्रत्येक सेनेटरी इंस्पेक्टर अपने-अपने सुपरवाइजर के साथ समन्वय बनाते हुए लार्वी साइकिल का छिड़काव नियमानुसार क्षेत्र में करवाएं तथा जहां-जहां आवश्यक हो वहां अतिरिक्त व्यवस्था बना ली जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा जल भराव अथवा ऐसे स्थान जहां पर निर्माण हो रहा हो वहां पर खुले में पानी का स्टोर किया जा रहा हो तो उनको चेतावनी जारी करते हुए विधि संगत कार्रवाई की जाए।