निगम अमले ने जीवी पाइंट हटाकर कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई कुर्सियां

Corporation staff removed GV point and made chairs from scrap

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता को बनाये रखने हेतु व्यापक पैमाने पर स्वच्छता संबंधी कार्य के साथ ही नवाचार भी किये जा रहे है। इसी क्रम में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने वार्ड क्र. 60 के अंतर्गत जीवी पाइंट को समाप्त कर उस क्षेत्र की बेहतर साफ-सफाई कराई और कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई गई कुर्सियां भी लगाई। निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर की स्वच्छता को बेहतर से बेहतर बनाने, शहर में कहीं भी जीवी पाइंट न बनने देने और जिन स्थानों पर नागरिकों द्वारा कचरा डाल दिया जाता है उन स्थानों को साफ, स्वच्छ कर उपयोग में लेने संबंधी निर्देशों के परिपालन में निगम के जोन क्र. 14 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने वार्ड क्र. 60 के अंतर्गत समन्वय नगर क्षेत्र मंे बने जीवी पाइंट को समाप्त किया और बेहतर ढंग से साफ-सफाई की तथा पुराने टायरों आदि से जुगाड़ कर बनाई गई कुर्सियां लगाई गई। अब इन कुर्सियों का उपयोग कालोनीवासियों द्वारा किया जा रहा है। .