प्रदेश के सभी मुख्यालयों में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का काउंटडाउन कार्यक्रम आयोजित हुआ

Countdown program of tenth International Yoga Day was organized in all the headquarters of the state

  • 21 जून को संपूर्ण प्रदेश में मनाया जाएगा दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष की थीम “स्वयं एवं समाज के लिए योग (Yoga For Self and Society)” निर्धारित की गई है। इस तारतम्य में आयुष विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रति जागरूकता लाने के लिए शुक्रवार सुबह प्रदेश भर में एक साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समस्त मुख्यालयों में एक साथ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक आयुवर्ग के लगभग 15 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में 11 दिसम्बर 2014 को सर्वसम्मति से योग की महत्ता को स्वीकार करते हुए हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने के लिये प्रस्ताव पारित हुआ। इसके अनुपालन में इस वर्ष भी 21 जून, शुक्रवार को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का संपूर्ण प्रदेश में बृहद रूप से आयोजित होगा। इसका उद्देश्य योग के आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता लाना और योग के माध्यम से स्वयं एवं समाज के शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा कर उनका सशक्तिकरण किया जाना है। वैश्विक स्तर पर भारत की ब्रांडिंग कर, संपूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की भागीदारी सुनिश्चित करना है।