कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलिडेज लिमिटेड ने रंग तरंग होली का किया विशेष आयोजन

Country Club Hospitality and Holidays Limited organized a special event of Rang Tarang Holi

मुंबई (अनिल बेदाग): होली के हर्षोल्लास के अवसर पर कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलिडेज लिमिटेड ने रंग तरंग होली का विशेष समारोह आयोजित किया। इस दौरान कंट्री क्लब के प्रबंध निदेशक राजीव रेड्डी ने मीडिया से बात की और सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर रंग-बिरंगे और प्राकृतिक तरीके से होली मनाई जाएगी जिसमें विभिन्न प्रकार की होली जैसे फूलों की होली, गुलाब की होली और बिना पानी की होली खेली जाएगी। इस अवसर पर फिल्म के लेखक और निर्देशक अमित गुप्ता, जो विशेष रूप से ‘विकी विद्या का वह वाला वीडियो’ विवाद में शामिल होने के लिए जाने जाते हैं, भी उपस्थित थे। अमित गुप्ता ने श्री राजीव रेड्डी, मीडिया और सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

पेज1 पीआर और सतरंगी मीडिया एजेंसी के संस्थापक सुशीलजीत साहनीजीत ने भी सभी मीडिया मित्रों, फिल्म उद्योग के पेशेवरों और साथी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। इसी प्रकार, मीडिया पर्सनालिटी द्रुप्ति झा ने भी इस विशेष अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं।