गोपेंद्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली : राजस्थान के विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर देवनानी ने राष्ट्रपति को गुलदस्ते भेंट करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।
लगभग 20 मिनट चली इस मुलाक़ात में राष्ट्रपति ने विधानसभाध्यक्ष को उनके नए पदभार के लिए बधाई दी।
उपराष्ट्रपति से भेंट
विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मंगलवार को उनके मौलाना आजाद रोड स्थित राजकीय निवास पर मुलाकात कर उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।उल्लेखनीय है कि विधानसभाध्यक्ष का पद संभालने के बाद वासुदेव देवनानी की यह प्रथम दिल्ली यात्रा थी।
त्रिपुरा सुन्दरी माता के करेंगे दर्शन
विधानसभाध्यक्ष देवनानी बुधवार को दक्षिणी राजस्थान के बाँसवाड़ा डूंगरपुर के दौरें पर रहेंगे। इस दौरान वे बाँसवाड़ा के निकट त्रिपुरा सुन्दरी माता के मन्दिर में माता के दर्शन करेंगे। वे बुधवार रात को उदयपुर में रात्री विश्राम करेंगे और गुरुवार को सवेरे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे