रविवार दिल्ली नेटवर्क
चंबा : चंबा जिला की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को जल्द अपना आशियाना नसीब होगा पशुपालन विभाग के सौजन्य से डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के मंजीर में दो करोड़ की लागत से गौ शाला का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है कार्य लगभग अपने अंतिम चरण में है और एक महीने के बाद आवारा पशुओं को यहां रखा जा सकता है ,ताकि आवारा पशु सड़कों पर ना घूम सके और उन्हे भारी बारिश और धूप में परेशान ना होना पड़े
इसकी जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाक्टर मुंशी कपूर ने बताया की सबसे बड़ा पशुपालन विभाग का गौ सदन मंजीर में बनाया जा रहा है जिसे करीब एक महीने के बाद आवारा पशुओं के किए खोल दिया जाएगा बता दें की अक्सर आवारा पशु सड़कों पर दिखाई देते है जिसके चलते परेशानी बढ़ जाती है लेकिन पशु पालन विभाग द्वारा गौ सदन बनाया जा रहा है जिससे मुश्किलें कम होंगी ।
वहीं दुसरी और उप निदेशक डाक्टर मुंशी कपूर का कहना है की पशु पालन विभाग द्वारा मंजीर में गौ सदन बनाया जा रहा है जिसका कार्य शेष एक महीने का बचा है उसके बाद आवारा पशुओं। को वहां रखा जा सकता है ।