टीएमयू मेडिकल कॉलेज में सीपीआर अवेयरनेस कैंपेन

CPR awareness campaign at TMU Medical College

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनके सिंह ने दिलाई मेडिकल छात्रों को सीपीआर अवेयरनेस की शपथ, एमबीबीएस 2024-25 बैच के स्टुडेंट्स की हुई सीपीआर अवेयरनेस पोस्टर प्रतियोगिता भी

तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, मुरादाबाद में सीपीआर अवेयरनेस वीक के तहत 13 से 17 अक्टूबर तक सीपीआर के बारे में अवेयरनेस दी गई, जिसमें कंप्रेशन देना मुख्य रहा। दुर्घटना के आसपास खड़े लोग कंप्रेशन देकर मरीज की जान कैसे बचा सकते हैं, इसकी पांच दिन सघन और तकनीकी ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनके सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ. एसके जैन, मेडिसिन विभाग के एचओडी एवम् एडिशनल मेडिकल सुप्रीडेंटेंट डॉ. वीके सिंह, वाइस प्रिंसिपल डॉ. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, पैथोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी, फिजियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. जयबल्लभ, टीबी एंड चेस्ट विभाग के एचओडी डॉ. मज़हर मकसूद आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एनके सिंह ने फैकल्टीज़, मेडिकल छात्रों, स्टाफ आदि को सीपीआर अवेयरनेस की शपथ दिलाई।

सीपीआर अवेयरनेस वीक में एडमिनिस्ट्रेटिव ,मेडिकल कॉलेज, अस्पताल के स्टाफ के संग-संग अंतिम दिन यूनिवर्सिटी के स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी गई। नॉन मेडिकल स्टाफ को इसलिए ट्रेनिंग दी गई, ताकि अगर बाई चांस कोई पेशेंट मिल जाए और मदद के लिए पुकारे तो पेशेंट को सीपीआर दी जा सके। प्रशिक्षण के दौरान सीपीआर देने के तौर-तरीके विस्तार से बताए गए। इसके अलावा पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें एमबीबीएस 2024-25 बैच के स्टुडेंट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें सीपीआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पोस्टर प्रतियोगिता में सलोनी जैन, गौरिका अहलावत, गुनीत कौर, प्रणव देव शुक्ला, शिवांगी सैनी विजेता रहे। इस कैंपेन में एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. पायल जैन, डॉ. शाहबाज आलम आदि की भी मौजूदगी रही।