शामली में गरीबों का अवैध रूप से राशन ले रहे लोगों पर कसा गया शिकंजा

Crackdown tightened on people illegally taking ration from poor in Shamli

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शामली : शामली में गरीबों का राशन हासिल कर रहे लोगों पर जिला आपूर्ति विभाग की ओर से शिकंजा कसा गया है। जिसमें आयकर दे रहे 3,461 लोगों के बने अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड को विभाग द्वारा निरस्त किया गया है, वहीं 2,112 विधवाओं के पतियों की यूनिट भी उनके कार्ड से काटी गई है। जिला आपूर्ति विभाग की इस कार्रवाई से अपात्र कार्डधारकों को झटका लगा है।

आपको बता दें कि जनपद शामली में आयकरदाता भी राशन पा रहे थे। राशन कार्ड आधार से जुड़ने पर इसका खुलासा हुआ है। आयकर विभाग से मिली आयकरदाता की सूची में 3461 लाभार्थी मिले, जो पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड पर राशन ले रहे थे।