नई दिल्ली में इण्डिया गेट के निकट बीकानेर हाउस में शुरू हुआ दस्तकारों का मेला

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : नई दिल्ली के बीकानेर हाउस स्थित चांदनी बाग में रविवार से दस्तकारों कामेला शुरू हो गया। मेले का शुभारंभ मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह, आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तवऔर डिप्टी आवासीय आयुक्त रिंकू मीणा ने किया।

मेले में राजस्थान ग्रामीण आजीविका आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के महिला स्वयं सहायतासमूहों से जुड़ें दस्तकारों द्वारा तैयार किए गए सुप्रसिद्ध हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। नवंबरमाह के अंत तक चलने वाले इस मेले में हैंडीक्राफ्ट सामान, हाथ से बनी मूर्तियां ,कारपेट ,कोटा डोरिया, जूट केबैग ,चमड़े के सामान, ऑर्गेनिक उत्पादों के साथ-साथ राजस्थानी शहद, रोज वाटर सहित महिला स्वयंसहायता समूहों से जुड़ी बेहद उम्दां कारीगरों द्वारा तैयार किए गए खूबसूरत उत्पाद प्रदर्शित किए गए है।

इस मौके पर आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया दस्तकारी मेले में राजस्थानी कला और संस्कृतिसे जुड़े विभिन्न प्रकार के उत्पाद ग्राहकों के लिए उपलब्ध है ।हमें उम्मीद है कि दिल्ली और एनसीआर वासियोंको यह मेला बहुत पसंद आएगा और महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को अपने उत्पादकों कोप्रतिस्पर्धी बाज़ार के लिए और अधिक बेहतर बनाने की प्रेरणा भी मिलेगी।