
सत्येन्द्र पाल सिंह
- विराट के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने पर बोले क्रिकेट दिग्गज
- शेर के से जुनून वाला इनसान, तुम्हारी खमी अखरेगी, विराट -गौतम गंभीर, टीम इंडिया के चीफ कोच
- टेस्ट से क्यों हुए रिटायर, हरभजन सिंह,भारत के पूर्व टेस्ट स्पिनर
नई दिल्ली : विराट, यकीन नहीं होता तुम्हारा काम पूरा हो गया और तुमने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आप आज के जमाने के दिग्गज हो। आपने जिस तरह टेस्ट मैच क्रिकेट खेली और कप्तानी की, हर लिहाज से इसके बेहतरीन राजदूत हो। आपने हम सभी को, खासतौर पर मुझे जो न भूलने वाली जो यादें दी, उनके लिए आभार। मैं ताउम्र इसका लुत्फ उठाउंगा । -रवि शास्त्री, भारत के पूर्व क्रिकेट कोच,
भारत के सर्वकालीन महानतम क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। विश्व क्रिकेट को खुशी का प्याला देने के लिए आभार विराट। कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है, टक्कर में। नवजोत सिंह सिद्धू, भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह, अपने पीछे ऐतिहासिक विरासत छोड़ गए। विराट आपने भारत का गौरव बढ़ाया। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं। -रुद्र प्रताप सिंह, भारत के पूर्व तेज टेस्ट गेंदबाज
नए जमाने के क्रिकेट के सबसे ब्रांड, जिसने क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप के लिए सब कुछ दिया। विराट टेस्ट क्रिकेट के लिए आपका हमेशा ऋणी रहेगा। -संजय मांजरेकर, भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज
मेरे बिस्कॉटी, विराट कोहली को यादगार क्रिकेट करियर के लिए बधाई। आपके कौशल और संकल्प ने मुझे हमेशा प्रेरित किया। आप वाकई सच्चे लीजेंड हो। -एबी डिविलयर्स, दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर टेस्ट क्रिकेटर
विराट आपको अपने ऐसे शानदार टेस्ट क्रिकेट के लिए बधाई,जिस पर आप वाकई फख्र कर सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए आपका जुनून प्रेरणादायक रहा। आपके साथ टेस्ट क्रिकेट मे बरसो क्रीज साझा कर भारतीय टीम को मुश्किल निकालने में साझीदार बनना मेरे लिए गर्व की बात है। आपके साथ न भूलने वाली कई यादें हैं। -चेतेश्वर पुजारा, भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट ने आपके भीतर के भीतर के योद्धा को बाहर निकाला और आपने टेस्ट क्रिकेट के लिए सब कुछ न्योछावर किया। आप महान क्रिकेटरों की तरह खेले। आपके दिल मे क्रिकेट के लिए भूख, जज्बा और कदमों में कुछ कर गुजरने का जज्बा था। आपने भारत के लिए सफेद जर्सी में जो कुछ भी किया उस पर फख्र है। गो वेल किंग कोहली। -युवराज सिंह
टेस्ट क्रिकेट में आपका जुनून और नेतृत्व क्षमता ने लाखों को प्रेरित किया। भाई, आपको प्यार और सलाम। आपके टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले से आहत हूं लेकिन आपकी विरासत जिंदा रहेगी। -सुरेश रैना, भारत के टेस्ट खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में विराट के आंकड़े उनकी विरासत को बयां नहीं करेंगे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने जो कुछ किया यह तो उसकी बस एक छोटी सी बानगी है। विराट आपने एक पूरी पीढ़ी को फिर से क्रिकेट का दीवाना बना दिया। आपके योगदान के लिए आपका आभार। आपकी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से टेस्ट क्रिकेट फीकी हो जाएगी। – आकाश चोपड़ा, भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर
टेस्ट क्रिकेट को उस आग की जरूरत थी, जो आपमें है। धन्यवाद विराट, आप अपने अंदाज में खेले।– दीपदास गुप्ता, पूर्व भारतीय क्रिकेटर
बधाई वीरी। रेड बाल क्रिकेट में आपकी कमी अखरेगी। आप बतौर क्रिकेट उत्कृष्ट रहे। आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं।-प्रज्ञान ओझा, भारत बाएं हाथ के टेस्ट स्पिनर
विराट, हमेशा सीना ताने खड़े,आपकी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पारी शानदार रही।– अंजुम चोपड़ा, भारत की महिला ओपनर