बाढ़ा हिंदू राव थाना क्षेत्र के तेलीवाड़ा चौक से मिठाई पुल तक बढ़ रही है अपराधी घटनाएं – व्यापारी

Criminal incidents are increasing from Teliwara Chowk to Mithai Bridge in Bada Hindu Rao police station area - Trader

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर व्यापारी दुकान बंद करके सड़कों पर उतरने पर मजबूर – फेस्टा

न्यू कुतुब रोड मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास कुमार सिंघल, उपाध्यक्ष नवीन जैन, कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, महासचिव धीरज गोगिया की ओर से बाजारों में आए दिन होने वाली समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मांगा, कमल कुमार, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष दीपक मित्तल सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

बैठक में व्यापारियों ने बताया तेलीवाड़ा चौक से मिठाई पुल तक आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती है। जिसमें 5-6 लोगों का अच्छा आता है वह व्यापारियों व खरीदारों को टारगेट करता है। किसी का कैश छीन लेता है तो किसी का मोबाइल और कुछ कहने पर दुकानदारों को धमकी देते हैं और थाना बड़ा हिंदू राव पुलिस की गस्त ना के बराबर है। पटरी वालों का भी सड़कों पर पूरा कब्जा है।

परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने व्यापारियों को आश्वासन दिया वह जल्द ही डीसी IAS वंदना राव जी और डीसीपी IPS राजा बांठिया जी से मिलेंगे और आने वाले समय में अगर कुछ समस्या का हल नहीं हुआ तो सड़कों पर भी उतरेंगे। उन्होंने बताया यहां पर ई रिक्शा वालों लेकर भी आए दिन समस्या बनी रहती है जिससे जाम लग जाता है और आपराधिक घटनाएं भी बहुत होती हैं।

परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा व्यापारियों ने बताया बारिशों में दुकानों के अंदर तक पानी चला जाता है जिसमें काफी नुकसान हो जाता है। इसको लेकर सीवर लाइन की सफाई व निकासी का कोई प्रबंध हो जाए तो बड़ी समस्या हल हो जाएगी।